मुंबई:
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ और एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए। शपथ लेने के बाद अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर भी अपना दावा किया है। उनका कहना है कि पार्टी उनके साथ है और उन्हें शरद पवार का भी आशीर्वाद है।

अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद छगन भुजबल और प्रफुल पटेल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ‘शिदें सरकार में शामिल होने का फैसला उनका फैसला नहीं है बल्कि पार्टी का फैसला है। यानि सभी की सहमति से यह फैसला लिया गया है। छगन भुजबल ने भी उनका समर्थन किया है। अजित पवार ने कहा कि आने वाले सारे चुनाव वह एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे।’

अजित पवार ने यह भी कहा कि ‘इस फैसले में उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला है। राष्ट्रवादी कांग्रेस में सब आते हैं यानि सभी विधायक उनके साथ हैं। सभी का मतलब सभी साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।’ अजित पवार ने पार्टी के सभी विधायकों के समर्थन का दावा किया है। जबकि बीजेपी के नेताओं ने भी एनसीपी के 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया है। ऐसे में अजित पवार के बाद अब सभी को शरद पवार के बयान का इंतजार है।