नई दिल्ली: वाराणसी में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर उठ रहे सवालों के जवाब में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी ने रोड शो नहीं किया था, बल्कि उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. गोयल ने कहा कि जब पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे तो उनके साथ काशी की जनता काफिले में शामिल होकर मोदी का स्वागत करने लगी. जिससे पूरा जनसैलाब उनके साथ चलने लगा.

वहीं उन्होंने कहा कि कल के उत्साह को देखते हुए आज पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रोड शो निर्धारित कर दिया गया है. बता दें, कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव अधिकारियों की अनुमति के बिना वाराणसी में रोडशो करके चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन किया.

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में दो रोड शो करेंगे और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल मैदान में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम का पहला रोड शो दोपहर 3 बजे से पुलिस लाइन से शुरू होगा. यह रोड शो पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलीयाबाग, पटेल धर्मशाला और सिंह मेडिकल चौराहा होते हुए शाम 6 बजे काशी विद्यापीठ पहुंचेगा.

पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए है. वहीं एसपीजी के अधिकारियों ने हर तरफ मोर्चा संभाल लिया है.