लखनऊ:
लखनऊ की मध्य विधानसभा क्षेत्र के यहियागंज वार्ड 108 के मुर्तुजा हुसैन रोड पर गंदे नाले के पानी से जलभराव की समस्या से स्थानीय नागरिक बेहाल हैं।


सामाजिक कार्यकर्ता हाजी शिराज उद्दीन ने बताया रजाबाजार वार्ड 107 में अमित लॉन्ड्री के सामने नगर निगम द्वारा गली एक महीने से खुदी पड़ी है जिसके नीचे एक नाला बहता है, गली खुदने से आस पास रहने वालों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है,मुर्तुजा हुसैन रोड का सारा पानी उसी नाले द्वारा निकलता है लेकिन नाला बंद होने से छेत्र के लोगों एवम राह चलते राहगीरों का चलना दूभर होगया है।

ईद उल अजहा की नमाज़ के लिए चौधरी घरैय्या,पाटानाला, सुबतिया बाग, वज़ीर गंज के लोग इसी रोड से ईदगाह जाते हैं लेकिन इस बार नमाजियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा। क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों एवं पार्षद, विधायक रविदास मल्होत्रा से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नाले का पानी अक्सर सीवर के द्वारा घरों में भी घुस जाता है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में बीमारी फैलने की पूर्ण संभावना बनी हुई है । स्थानीय निवासी मुन्ना भाई ने कहा कि ऐसा लगता है कि क्षेत्र में जब कोई महामारी फैल जाएगी तब ही अधिकारी जागेंगे?