गायत्री को पाताल से ढूंढकर भी जेल में डालेंगे: अमित शाह
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही बलात्कार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि गुनाहगारों का गिरेबान पकड़ो, आपसे नहीं होगा अखिलेश, ना करना हो तो ना करो 11 मार्च को बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम गायत्री प्रजापति को पाताल से भी ढूंढकर सलाखों के पीछे डाल देंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस ने अखिलेश के खासम खास गायत्री के खिलाफ बुंदेलखंड की एक माता और बेटी के बलात्कार के आरोप पर एफआईआर नहीं दर्ज की. मां बेटी को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा और शीर्ष अदालत के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई. शाह ने कहा कि उसके बाद भी छह दिन तक गायत्री चुनाव प्रचार करते रहे और पुलिस ने उन्हें नहीं पकडा. गायत्री ने 27 फरवरी को वोट भी डाल दिया, तब भी नहीं पकड़ा. ‘कहते हैं कि गायब हो गए, फिर कहते हैं कि सरेंडर करो, क्या सरेंडर की सलाह के लिए मुख्यमंत्री या पुलिस होती है?
यूपी में सरकार बनते ही गायत्री को पाताल से ढूंढकर भी जेल में डालेंगे: अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही बलात्कार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
वहीं बीजेपी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश, बलात्कार के आरोपी गायत्री प्रजापति को बर्खास्त करें. मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश जी अपने चहेते मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को गिरफ्तार नहीं करेंगे लेकिन उन्हें बर्खास्त तो कर सकते हैं. ग्यारह मार्च के बाद हम प्रजापति को गिरफ्तार करेंगे. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना 11 मार्च को होगी.