हार का डर सता रहे है इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे हैं पीएम मोदी: अखिलेश
सोनभद्र:उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान 8 मार्च को होने जा रहे है. वहीं नेताओं के बीच बयान बाजी का दौर जारी है. वहीं सोनभद्र में रविवार एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कि कहा, पीएम एक बार में परीक्षा पास नहीं कर पाए, इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनाव तक रोड शो करते रहें. वहीं इस रोड शो का जवाब जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करके दे चुकी है.
अखिलेश का तंज- पीएम रोड शो करते रहें, जनता सपा को दे चुकी है वोट खिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कि कहा, पीएम एक बार में परीक्षा पास नहीं कर पाए, हार का डर सता रहे है इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनाव तक रोड शो करते रहे.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी वाले न तो तीन साल का हिसाब दे रहे हैं और ना ही मुझसे पांच साल का हिसाब ले रहे हैं. हमने कहा, आओ काम पर बहस करते हैं तो उससे भी वो पीछे हट रहे हैं.वहीं सीएम ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी वाले बोलते हैं कि हमें करंट लगेगा. मैं बताना चाहता हूं की बीजेपी वाले यहां आकर भीड़ देख लें तो उन्हें हाई वोल्टेज वाला शॉक लगेगा.
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.