आज़मगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं शिवपाल
लखनऊ:
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी एक बड़ी योजना बना रही है। आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है. पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव 2014 से 2019 तक यहां से सांसद रहे। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां से लोकसभा चुनाव जीता। इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में यहां से बीजेपी के दिनेशलाल यादव निरहुआ जीते.
2022 में आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में सपा भले ही जीत न पाई हो, लेकिन अखिलेश यादव जानते हैं कि आजमगढ़ सपा का मजबूत किला रहा है. इसलिए यहां से किसी कद्दावर नेता को चुनाव लड़ना चाहिए। ताकि बीजेपी को उसके किले में सेंध लगाने से रोका जा सके.
आजमगढ़ जिले में कुल 10 (गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, मेहनगर, अतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज) विधानसभा क्षेत्र हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने जिले की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। सपा के मजबूत किले आजमगढ़ में सेंध लगाना चाहती है बीजेपी इसी को ध्यान में रखते हुए सपा यहां से किसी मजबूत नेता को लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती है। ताकि हमारे गढ़ को बचाया जा सके।