भोपाल:
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को मौसमी हिंदू बताया है, आपको बता दें कि वह मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने जबलपुर पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी पर जाकर पूजा अर्चना की. राजनाथ सिंह की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए ‘मौसमी हिंदू’ बन गए हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में सत्ता में आने पर कांग्रेस के ‘पांच गारंटी’ के वादे को जनता के साथ ‘धोखा’ करार दिया।

भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा, “कांग्रेस में कुछ लोग हैं जिन्हें मैं ‘मौसमी हिंदू’ कहता हूं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें पहले नर्मदा जी की याद क्यों नहीं आई। अब आपको नर्मदा जी की याद क्यों आ रही है।” रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही थे, जिन्होंने नर्मदा नदी को फिर से जीवित नदी की तरह प्रवाहित करवाया।

उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ‘अब वे अपनी सभाओं और कार्यक्रमों में हनुमान जी की गदा लेकर चलते हैं। पहले राम और हनुमान का नाम लेने से कतराते थे।’ मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए राजनाथ सिंह कांग्रेस पर जमकर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए पांच गारंटी की बात कर रही है। कमलनाथ जी जब सरकार में थे तो कई घोषणाएं हुईं, एक भी पूरी नहीं हुई। अब कांग्रेस फिर गारंटी की बात कर रही है।”