WTC फाइनल: क्या रिज़र्व डे तक जायेगा मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का चौथा दिन है. मैच पर नज़र डालें तो भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अभी नज़र आ रहा है लेकिन चौथे दिन अगर भारतीय गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए ६ विकेट जल्दी निकलने में सफल हो गए तो टीम इंडिया के पास भी मैच जीतने का पूरा मौका बन सकता है. हालाँकि मैच के तीनों दिन बारिश की आशंकाओं केबीच खेल में कोई बढ़ा नहीं आयी लेकिन चौथे और पांचवें दिन कहा जा रहा है कि मैच में बारिश आ सकती है, अब कितनी बारिश आ सकती है इसके बारे में तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इसकी वजह से बातें रिज़र्व डे को लेकर ज़रूर होने लगी है , आपको बता दें कि फाइनल होने की वजह से ICC ने रिज़र्व डे भी रखा है ताकि मैच में नतीजा निकलने की पूरी कोशिश बनी रहे.
अगर पहले 5 दिनों में पूरा खेल नहीं हो सकता है तो ही मैच के रिजर्व डे में जाने के आसार रहेंगे. रिजर्व डे खासकर दो सूरतों में इस्तेमाल में लाया जाएगा. पहला बारिश के चलते ओवर धुलते हैं. इस सूरत में जितने ओवर का मैच नहीं होगा, उतने ओवर का खेल रिजर्व डे पर खेला जाएगा. वैसे सिर्फ बारिश के खलल से ओवर में होने वाली कटौती को लेकर ही रिजर्व डे का इस्तेमाल नहीं होगा. इसकी दूसरी कंडीशन स्लो ओवर रेट है, जिससे टीम इंडिया फिलहाल गुजर रही है. टीम इंडिया का ओवर रेट धीमा है और अगर उस वजह से भी पहले 5 दिन का खेल पूरा नहीं हुआ तो ये रिजर्व डे में जा सकता है.
अब सवाल है कि क्या 10 या उससे कम ओवर भी बचे रहे तो भी रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा. तो बता दें कि 10 ओवरों से कम के लिए हो सकता है कि मैच रिजर्व डे में ना जाए. इंग्लैंड में रोशनी देर तक रहती है. कोशिश की जाएगी कि उन ओवरों को 5 दिनों के खेल में ही एडजस्ट किया जाए.