दिल्ली:
दक्षिण पश्चिम मानसून केरल तट पर पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि इस बार मानसून काफी धूमधाम से केरल पहुंचा है. यह अगले कुछ घंटों में कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचेगा। अगर हवा की गति और परिस्थितियां सही रहीं तो यह दक्षिण से उत्तर की ओर बहुत तेज गति से चलेगी। केरल में इस मानसून ने 95 प्रतिशत क्षेत्र को कवर कर लिया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 8 जून को दोपहर बाद बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज आंधी, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी. . हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम आंधी, हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के उत्तरी हिस्सों में एक या दो दिन बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है।