दिल्ली:
जंतर मंतर पर रविवार को पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवान नए संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बजरंग पुनिया, विनेश-संगीता फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य को हिरासत में ले लिया। इस बीच, पहलवान बजरंग पुनिया और केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एनसी अस्थाना के बीच सोमवार को ऑनलाइन तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद अस्थाना ने चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस प्रदर्शनकारी पहलवानों पर गोलियां चला देगी. अस्थाना के ट्वीट का जवाब देते हुए पुनिया ने कहा कि वह अपने सीने में गोली खाने के लिए तैयार हैं.

पहलवानों और अन्य प्रदर्शनकारियों को बसों में बिठाकर विभिन्न स्थानों पर ले जाने के तुरंत बाद, पुलिस कर्मियों ने पहलवानों के अन्य सामानों के साथ चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल की छतें हटाकर विरोध स्थल की सफाई शुरू कर दी।

अस्थाना ने रविवार रात एक न्यूज रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए हिंदी में लिखा, “जरूर हुई तो गोली भी मारेंगे।” लेकिन आपके कहने से नहीं। अभी उसे घसीट कर कचरे के बोरे की तरह फेंक दिया गया है। अनुच्छेद 129 पुलिस को गोली मारने का अधिकार देता है। अनुकूल परिस्थिति में वह मनोकामना भी पूरी होगी। लेकिन यह जानने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। पोस्टमॉर्टम टेबल पर फिर मिलेंगे।

पुनिया ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पुनिया ने लिखा, ये आईपीएस अफसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भैया सामने खड़ा है बोलो कहां आऊं गोली मारने, कसम है पीठ नहीं दिखाऊंगा, तेरी गोली सीने पर लूंगा। बस इतना ही हमारा करना बाकी रह गया है, सो ठीक भी है।

दरअसल, पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद पहलवानों ने महापंचायत का आयोजन किया और संसद की ओर कूच करना शुरू कर दिया। इस पर उनकी पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने विनेश-साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवानों और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया और जंतर-मंतर खाली करा लिया.