अहंकार की ईंटों से नहीं बनती है संसद: राहुल गाँधी
दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए देश के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है. इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि संसद अहंकार की ईंटों से नहीं बनी है.
राहुल का कहना है कि संसद संवैधानिक मूल्यों से बनी है. बता दें कि राहुल गांधी और मल्लकार्जुन खड़गे पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कार्यक्रम के उद्घाटन की मांग कर चुके हैं. विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन नहीं कराना और उन्हें समारोह में न बुलाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है.
नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए लोकसभा मंत्रालय ने आधिकारिक आमंत्रण पत्र जारी कर दिया है और साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इस समय विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन के खिलाफ आक्रोशित है. नया संसद भवन सत्तारूढ़ दल की अतिशयोक्ति नहीं है। यह लोकतंत्र का प्रतीक है। इसलिए राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को इस भवन का उद्घाटन करना चाहिए। कांग्रेस ने संवैधानिक पद के अपमान के रूप में प्रधान मंत्री के उद्घाटन की आलोचना की।