AAP की वजह से कांग्रेस को मिली कर्नाटक में जीत, केजरीवाल का दावा
दिल्ली:
कांग्रेस की इस प्रचंड जीत में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राहुल गांधी और रणनीतिकार सुनील कानूनगोलू का मुख्य योगदान माना जा रहा है, लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की इस जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस की जीत के पीछे आम आदमी पार्टी का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक की जनता से किए गए वादे और घोषणापत्र में शामिल सभी आप की उपज हैं। अगर कांग्रेस पार्टी ने हमसे सीख नहीं ली होती तो जीत की उम्मीद कम थी.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस की उन घोषणाओं की बात कर रहे हैं, जिन्हें वह दिल्ली में पहले ही लागू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, मुफ्त राशन और बेरोजगारी भत्ता का वादा कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीता है. आगे सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के राजनीतिक विमर्श में कुछ बदलाव लाने के अपने प्रयासों में सफल रही है.
क्योंकि दूसरी पार्टियां भी अब शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वोट मांग रही हैं. इसके साथ ही केजरीवाल यह कहना चाह रहे हैं कि आपको हमारे जैसे घोषणापत्र लेकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ज्यादा फायदा हुआ है. उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में सीट जीतने वाले आप नेताओं से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति के नैरेटिव को बदलने की कोशिश की है. अगर आप कर्नाटक चुनाव देखें तो कांग्रेस पार्टी ने हमारे घोषणापत्र पर जीत हासिल की है।