अलीगढ़:
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इन दो दिनों में सभी पार्टियों के नेता व्यापक दौरे और रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अलीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो किया और जनता से सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की. अखिलेश ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को ताले में बंद करें जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांतों और उनके दिखाए संविधान को बदल रहे हैं.

अखिलेश यादव ने ट्रक पर सवार होकर अलीगढ़ के जमालपुर पुल से एएमयू के शताब्दी गेट तक करीब डेढ़ किमी तक जनसंपर्क किया। अखिलेश यादव के इस रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. अखिलेश यादव के इस रोड शो में दर्शक भी अलग-अलग अंदाज में नजर आए. सपा के कुछ समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, ”बुलडोजर किसी का नहीं है. भले ही लोग सीएम योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से बुलाने लगे हैं. लेकिन, यह बुलडोजर सिर्फ उन्हीं का नहीं है। सत्ता बदलेगी तो बुलडोजर के तेवर भी बदलेंगे।

इस रोड शो के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “अब सीवेज सिस्टम नहीं है, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कोई रास्ता नहीं है. सरकार द्वारा हाउस टैक्स लिया जा रहा है। इसके बावजूद वह सुविधाएं नहीं दे पा रही है, जो मिलनी चाहिए। शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। सीवेज सिस्टम पर सरकार के पास कोई समाधान नहीं है। यह सरकार कूड़ा-कचरा और गंदगी के निस्तारण में पूरी तरह विफल साबित हुई है।