शरद पवार की दो टूक, पार्टी छोड़कर जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता
दिल्ली:
पवार ने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार की गैरमौजूदगी पर शरद पवार ने कहा कि जरूरी नहीं कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हों.
शरद पवार ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि इस्तीफे की घोषणा करने से पहले मुझे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात करनी चाहिए थी. लेकिन अगर मैंने ऐसा किया होता तो वह इसके लिए तैयार नहीं होते। उन्होंने पार्टी नेताओं के पार्टी छोड़ने की अफवाहों को लेकर भी बयान दिया. पवार ने कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता. लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि कोई हमारी पार्टी छोड़ना चाहता है।
जिस दिन शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। कुछ घंटे बाद उसी दिन अजित पवार ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा था कि कुछ दिन पहले पवार साहब ने खुद मुझसे बात की थी और कहा था कि अब वक्त आ गया है कि पार्टी की बागडोर किसी और को सौंप दी जाए. ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके इस फैसले को उनकी उम्र और सेहत के नजरिए से देखना चाहिए। समय के साथ सभी को फैसला लेना है। पवार साहब ने भी फैसला लिया है और वह इसे वापस नहीं लेंगे।