कोविड अब वैश्विक बीमारी नहीं, WHO का एलान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एड्रेनोम गैबरेयस ने कहा, “कल आपात समिति की 15वीं बार बैठक हुई। इसमें मुझे यह घोषणा करने के लिए कहा गया है कि दुनिया कोविड-19 की वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति के दायरे से बाहर है। मैंने उनकी सलाह मान ली है। ,
WHO ने कहा कि कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट किया है कि कोरोना अभी भी वैश्विक स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 3,611 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 3,962 था। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 रह गई है। WHO ने कहा कि कोरोना का इतना बड़ा असर हुआ कि स्कूल से लेकर ऑफिस तक बंद रहे. इस दौरान कई लोग तनाव और चिंता से गुजरे। इसने विश्व अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया।