टेस्ट में भी नंबर एक बना भारत, ICC की नई रैंकिंग जारी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की ओर से जारी सालाना रैंकिंग के मुताबिक भारतीय टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 15 महीने पहले नंबर पर थी। टीम इंडिया टी 20 में भी नंबर वन पर है और ODI में दूसरे नंबर है हालाँकि रेटिंग पॉइंट ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बराबर हैं. उम्मीद है कि भारत जल्द क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक की पोजीशन पर काबिज़ होगा.
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, दक्षिण अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें और पाकिस्तान छठे स्थान पर है। श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिम्बाब्वे दसवें स्थान पर है। गौरतलब हो कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दोनों टीमों की रैंकिंग में बदलाव हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।
वहीँ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सालाना टी20 रैंकिंग भी जारी की है। आईसीसी द्वारा जारी सालाना रैंकिंग में भारतीय टीम टी20 में 267 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वार्षिक रैंकिंग में 259 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान टीम 254 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। भारतीय टीम ने 2020 के बाद सिर्फ एक सीरीज गंवाते हुए 13 सीरीज जीती हैं। ICC की वार्षिक रैंकिंग में कुल 84 टीमों को स्थान दिया गया था।