चोटिल ख़लील और नगरकोटी की जगह DC में शामिल होंगे गर्ग और ईश्वरन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलेगी। मौजूदा डेविड वॉर्नर की कप्तानी में कैपिटल्स ने अब तक सभी पांचों मैच गंवाए हैं। ऐसे में आज गुरुवार दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। इससे पहले दिल्ली को एक और बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. खलील अहमद पहले से ही चोटिल हैं, ऐसे में बताया जा रहा है कि कमलेश नागरकोटी और खलील की जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रियम गर्ग और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है. ये दोनों 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले चुके हैं।
बता दें कि 23 साल के कमलेश नागरकोटी पिछले आईपीएल सीजन से कमर की चोट से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2018 के बाद से नागरकोटी अब तक कुल 12 मैच खेल सका है। 2019 में भी वे बैक इंजरी से परेशान रहे थे। 2020 में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इस सीजन में अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
यहां यह भी जान लें कि दिल्ली के पास तेज गेंदबाजों की भरमार है। दिल्ली में खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान मैच खेल रहे हैं। जबकि इशांत शर्मा और लुंगी एनगिडी भी दिल्ली की टीम में शामिल हैं। दिल्ली के पास स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी भी है।