मोदी, शाह के चुनावी भाषणों से भारतीय राजनीति का स्तर गिरा : जुनैद अशरफ
लखनऊ। ऑल इण्डिया हुसैनी सुन्नी बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने भाषणों से लगातार भारतीय राजनीति का स्तर गिरा रहे हैं। भाजपा के नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार गाय-गंगा से प्रारम्भ करके शमशान-कब्रिस्तान तक पहुँचा दिया। इनके वायदों को उत्तर प्रदेश की जनता बखूबी समझ रही है। प्रदेश की जनता 2014 के भाजपा के किए हुए चुनावी वायदों को नहीं भूली है, जिसमें वह अपने आप को अब तक ठगा महसूस कर रही है। जिसका जवाब वह पिछले चार चरणों में हुए चुनाव में दी चुकी है और आज पांचवे चरण के लिए भी जिस तरह वह बैंकों में नोटबंदी के लिए खड़ी थी, (जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी), उसी तरह वह आज भाजपा के खिलाफ लामबंद होकर खड़ी होगी। साम्प्रादायिक शक्तियों ने पूरी कोशिश की कि उत्तर प्रदेश में किसी तरह आपसी भाई-चारा सौहार्द खत्म करके वोटों का धुर्वीकरण हो जाये, मगर मुबारकबाद की पात्र है उत्तर प्रदेश की जनता को जिसने इनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।
वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन लगातार नेक नीयती से चुनाव प्रचार कर रहा है। उसे पूरे उत्तर प्रदेश से जनता का लगातार सहयोग वोट की शक्ल में मिल रहा है आज पांचवे चरण के चुनाव के बाद गठबंधन पूर्ण बहुमत के जादुई आंकड़े पर पहुँच जायेगा। अखिलेश दास के कांग्रेस में शामिल होने से वैश्य वर्ग पहले से ही भाजपा को कही का न रखकर, पूरी तरह गठबंधन के साथ खड़ा दिख रहा है।