सपा ने महापौर पद के लिए 6 नाम और घोषित किये, वाराणसी से ओमप्रकाश सिंह को बनाया प्रत्याशी
लखनऊ:
समाजवादी पार्टी ने 6 नगर निगमों में मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन होगा. ऐसे में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल दिए और वाराणसी से महापौर पद के लिए सपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया. . ओमप्रकाश सिंह की गिनती शहर में समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में होती है। वे पूर्व में पार्षद भी रह चुके हैं।
पहली सूची में समाजवादी पार्टी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था। पहली लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया है। सपा की आज की सूची में बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से पंडित तुलसीराम शर्मा, वाराणसी से ओपी सिंह, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से जमीरउल्ला खान (पूर्व विधायक) और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.
वाराणसी में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अपना दल (ए) के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना मेयर प्रत्याशी उतारा है. दूसरी ओर देर शाम तक भाजपा की सूची आने की संभावना है, वहीं बसपा के उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की गई है।