अब यूपी में SBI ATM से निकला 2000 का नकली नोट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से दो हजार रूपये का नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत गौतम ने आज बताया की कस्बा निवासी रितिक गुप्ता ने स्टेट बैंक के एटीएम से दस हजार रूपये निकाले थे।
एटीएम से दो दो हजार रूपये के पांच नोट निकले। उनमें दो हजार का एक नोट नकली निकला जो संभवत: कंप्यूटर से स्कैन करके एटीएम में डाला गया था। इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है।
इस बीच स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर बी त्रिवेदी ने बताया कि बैंकों में जो करेंसी जा रही है वह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भेजी हुई है। एटीएम में रिजर्व बैंक द्वारा भेजी गई नई करेंसी ही होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह कहना तो गलत होगा कि एटीएम से दो हजार रूपये का नकली नोट निकला। बहरहाल हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं।