शास्त्री ने कहा साहा के स्टैंड बाई के रूप में हैं धोनी
सिडनी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी लगता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम का साथ देने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। हाल ही मेें अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी ने संन्यास का फैसला कर सभी को हैरानी में डाल दिया था।
धोनी भले ही अब टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान ना रहे हो, लेकिन उन्होंने रविवार को सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में भाग लेकर इस बात के संकेत दिए हैं कि वो टीम के लिए सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं। वहीं टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री के मुताबिक मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान शाहा के स्टैंड बॉय के रूप में हैं। इसी के चलते धोनी ने भी पूरी टीम के साथ मिलकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया।
हालांकि धोनी के लिए ये वॉर्म-अप सेशन महज एक ओपचारिक्ता माना जा रहा है। वहीं टेस्ट से संन्यास लेने वाले धोनी अभी वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ेगे और 2015 आईीसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे।