इंसानों के लिए हानिकारक है गौमूत्र, भैंस का पेशाब कारगर: शोध
दिल्ली:
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने अपने एक शोध में गोमूत्र को इंसानों के लिए हानिकारक बताया है और भैंस के मूत्र को उनसे ज्यादा असरदार बताया है. आईवीआरआई की रिसर्च के मुताबिक सीधे गोमूत्र पीना बहुत हानिकारक होता है। तीन पीएचडी छात्रों का नेतृत्व करने वाले संस्थान के भोज राज सिंह ने शोध में पाया है कि गोमूत्र में कम से कम 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं। इसके साथ एस्चेरिचिया कोलाई भी मौजूद होता है। इन बैक्टीरिया के कारण पेट में संक्रमण होने का खतरा हो सकता है।
शोध रिपोर्ट ऑनलाइन वेबसाइट ResearchGate में प्रकाशित की गई है। भोज राज सिंह जो महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं। शोध में साहीवाल, थारपारकर और विंदावानी तीन तरह की गायों को शामिल किया गया। इसके अलावा सैंपल के तौर पर इंसान और भैंसों के यूरिन को शामिल किया गया था. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए भोज राज सिंह ने बताया कि स्टडी में गाय, भैंस और इंसानों के कुल 73 सैंपल लिए गए. इन नमूनों का विश्लेषण करने पर पता चला कि गाय और इंसानों की तुलना में भैंस का मूत्र अधिक फायदेमंद होता है।
आपको बता दें कि देश में यह बहुत ही आम धारणा है कि गोमूत्र के सेवन से कई बीमारियों को मात दी जा सकती है। भारतीय बाजार में भी गोमूत्र धड़ल्ले से बिक रहा है।