कोरोना इफेक्ट: CJI चंद्रचूड़ ने वकीलों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी
देश में कोरोना की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. साल 2023 की बात करें तो इस साल पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोविड केस दर्ज किए गए. एक दिन में देश में 4435 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि वकील वर्चुअली अदालत में पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके साथ ही हाइब्रिड मोड भी ऑन है।
CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने बढ़ते कोविड मामलों पर अखबारों की रिपोर्ट देखी है. वकील हाइब्रिड मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन दिखना चुनते हैं, तो हम आपसे सुनेंगे। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4435 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 हजार 91 हो गई है.