दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाने के लिए शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा और भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को देश के सामने सार्वजनिक करने को कहा.

आप नेता ने आगे कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है, तो क्या उन्हें प्रधानमंत्री की शिक्षा के बारे में जानने का अधिकार नहीं है? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री पर उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय बीजेपी कह रही है कि अरविंद केजरीवाल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं. ऐसे में बीजेपी को प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाकर इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है.

आप नेता ने कहा कि पीएम की डिग्री मांगने पर अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नाले की गैस से चाय बनाना, बारिश में राडार से बचना, ए प्लस बी इंटू ब्रैकेट स्क्वायर जैसे बयान देने लगें तो देश हंसी का पात्र बन जाता है. इसलिए देश की जनता के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं तो क्या देश की अर्थव्यवस्था, किसान, सेना और नौजवानों का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है?

आप नेता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह कहना सही था कि आदमी अपनी परिस्थितियों के कारण अनपढ़ हो सकता है, इसमें कोई हर्ज नहीं है. लेकिन अगर देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति युद्ध के समय सेना को सलाह दे कि बादलों के कारण राडार हवाई जहाज को पकड़ नहीं आ पाएगा, उस पर हमला कर दो, तो यह बहुत खतरनाक बात है। यह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है।

अगर देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को नाले की गैस से चाय बनाने की सलाह देंगे तो उनके इस मूर्खतापूर्ण बयान से न जाने कितने लोग हंसी के पात्र बन जाएंगे. अगर देश का प्रधानमंत्री नोटबंदी जैसे खतरनाक फैसले लेकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने लगे, जीएसटी कानून लाकर देश के कारोबार को चौपट कर दे और किसानों के लिए तीनों काले कानून लाकर कृषि क्षेत्र को तबाह करने की कोशिश करे, तो ऐसे में उसकी डिग्री सामने लाना जरूरी है।