कानपूर:
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कानपुर पहुंचे। इस दौरान सपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान अखिलेश यादव रायपुर शहर के खुशी प्लाजा पहुंचे जहां उन्होंने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कपड़ा बाजार की घटना दुखद है, सरकार को मदद करनी चाहिए.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी से व्यापारी परेशान थे, पहले नोटबंदी से और जिन विभागों और सरकारों को कारोबारियों और व्यापारियों की मदद करनी चाहिए, आज वही लोग परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस पर छापा मारना चाहते हैं, जिस पर नहीं छापा मारना चाहते हैं, वे जाति और धर्म के आधार पर छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप पूरे उत्तर प्रदेश में इस बात का रिकॉर्ड बनवा लें कि किस पर छापा पड़ा है तो आप देख पाएंगे कि जाति और धर्म के आधार पर किस पर छापा पड़ा है.

आरक्षण पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम जो मांग कर रहे हैं वह अलग विषय है, चुनाव में आरक्षण मिलना अलग विषय है, आरक्षण हमारी मांग है कि जनसंख्या के हिसाब से दिया जाए.