यूपी पुलिस को फिर से नया ‘कार्यवाहक डीजीपी’ मिल गया, अखिलेश का कटाक्ष
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान आज सेवानिवृत्त हो गए। योगी सरकार ने उनकी जगह आरके विश्वकर्मा को नया कार्यवाहक डीजीपी बनाने का फैसला किया है। आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। आरके विश्वकर्मा के कार्यवाहक डीजीपी बनने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का रवैया बेढंगा है. सरकार कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे ही काम चलाएगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मौजूदा योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी पुलिस को फिर से नया ‘कार्यवाहक डीजीपी’ मिल गया है. कानून व्यवस्था को लेकर जब भाजपा सरकार का रवैया काम करने लायक होगा तो कार्यवाहक अधिकारी के भरोसे ही काम होगा।
वहीं सपा प्रमुख ने आगे कहा कि आज अपराधियों की तरफ से लड्डू बांटे जाएंगे क्योंकि यूपी प्रशासन की ढिलाई के कारण यह समय अपराधियों के लिए अमृत है. IPS अधिकारी आरके विश्वकर्मा एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। 1988 में IPS अधिकारी बनने के बाद से उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। यही वजह है कि सीएम योगी ने उन्हें यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। उनके पूर्व डीएस चौहान को सीएम योगी ने यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। उनका कार्यकाल 11 महीने का था।
गौरतलब है कि इससे पहले डीजीपी पद के लिए मुकुल गोयल, आनंद कुमार और विजय कुमार समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आ रहे थे. लेकिन सीएम योगी ने आरके विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है.