राहुल का पीएम मोदी पर एक और हमला, पूछा आखिर इतना डर क्यों?
दिल्ली:
लोकसभा सांसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ज़बरदस्त हमला बोलते हुए पूछा है कि प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब, आखिर इतना डर क्यों? राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “एलआईसी की पूंजी, अडानी को! एसबीआई की पूंजी, अडानी को! ईपीएफओ की पूंजी भी अडानी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?”
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से वह लगातार अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हैं। पिछले दिनों सूरत की अदालत ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद लोकसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य ठहराया गया।
गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद लगातार कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर प्रधामंत्री मोदी पर हमला कर रही है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने ‘अडानी ग्रुप: हाउ द वर्ल्ड्स थर्ड रिचेस्ट मैन इज पुलिंग द लार्जेस्ट कॉन इन कॉर्पोरेट हिस्ट्री’ नामक एक रिपोर्ट में दो साल की जाँच के बाद आरोप लगाया कि 17.8 ट्रिलियन रुपये का समूह अडानी ग्रुप बेशर्मी के साथ स्टॉक हेरफेर में लगा हुआ है और दशकों के दौरान लेखा धोखाधड़ी योजना। हालांकि अडानी समूह ने आरोपों को खारिज कर दिया था और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।