बीजेपी उर्दू की बात 2024 में वोट लेने के लिए कर रही है: अखिलेश
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने समाज में नफरत का जहर फैलाया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव डॉक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर बोल रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि उर्दू प्रेम की भाषा है। उर्दू भाईचारे की भाषा है। उर्दू भारतीय भाषा है। उर्दू ने गंगा जमुनी तहजीब और मिली जुली संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समाज में नफरत का जह़र फैलाया है। लोगों को खास कर मुसलमान भाइयों को अपमानित किया है। बीजेपी से कोई उम्मीद नहीं है। बीजेपी उर्दू की बात 2024 में वोट लेने के लिए कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर 17 बजट प्रस्तुत किये है, जनता आज भी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। आलू, गेहूं, सरसों किसान आज बर्बाद हो गया है। भाजपा ने इनकी कोई मदद नहीं की है। भाजपा सरकार ने गन्ना की कीमत नहीं बढ़ाई। गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं किया है। नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा आरक्षण को खत्म कर रही है। भाजपा सरकार निजीकरण कर सरकारी नौकरियां समाप्त कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ0 राममनोहर लोहिया ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पूंजीवादी लोग एक तरफ जहां पूंजीवादी व्यवस्था को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वहीं समाज में गरीब-अमीर के बीच खाई बढ़ रही हैं। ऐसे में समाजवादी आंदोलन की सबसे ज्यादा जरूरत है। डॉ0 राममनोहर लोहिया के बताए रास्ते पर चलकर नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया। समाजवादी व्यवस्था, सम्पन्नता और बराबरी के रास्ते पर ले जाती है।