बाल्मीकि रंगशाला में नाटक ‘बिटिया’ का मंचन
लखनऊ।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं संस्कृति एवं कला केंद्र, लखनऊ द्वारा आयोजित एवं डॉ इंद्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित नाटक बिटिया का मंचन रविवार को बाल्मीकि रंगशाला संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) किया गया । मुख्य अतिथि आईएएस, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश डॉ. अरविंद चौरसिया ने कहा कि डॉ इंद्र कुमार चौरसिया द्वारा निर्देशित नाटक बिटिया का मंचन जो किया गया है वह बेटियों को हर क्षेत्र में बढ़ने का अवसर देता है और इस समाज में रहने वाले एक गरीब आदमी भी बेटियों को पढ़ाएगा और आगे बढ़ने के लिए अपनी बेटी को प्रोत्साहित करेगा समाज में रहने वाले लोग जागरूक होंगे।
डॉ अरविंद चौरसिया,आईएएस, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश ,तरुण राज, निदेशक,उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ,रेनू द्विवेदी, निर्देशक, पुरातत्व विभाग लखनऊ , रेनू रंगभारतीय उपनिदेशक, संस्कृत विभाग,संगीता वर्मा जोनल अधिकार ,लखनऊ ,मधु तांबे उपनिदेशक, सूचना विभाग लखनऊ समारोह में आए हुए अतिथियों को डॉक्टर कुमार चौरसिया द्वारा सम्मानित किया गया एवं समापन में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया|
नाटक- बिटिया
निर्देशन – डॉ इंद्र कुमार चौरसिया
रमेश अपनी पत्नी मीना के साथ रहता है और सब्जी बेच कर अपना गुजर बसर करता है। रमेश को लड़के की चाह होती है मगर मीना एक लड़की को जन्म देती है जिससे रमेश बड़ा दुखी हो जाता है और वह अपनी बेटी से नफरत करने लगता है । रमेश की बेटी सीमा पढ़ने में होशियार होती है और पढ़ लिख कर अपने कॉलेज में टॉप करती है । रमेश सीमा की पढ़ाई बंद करा कर उस की शादी करवाना चाहता है मगर सीमा पढ़ाई कर के प्रशासनिक अधिकारी बन जाती है| रमेश को अपनी गलती का एहसास होता है और सीमा से माफी मांगता है| आदर्श टीचर कहते कि हमारे प्रधानमंत्री भी कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
कलाकार- आदर्श पटेल, सुनीता वर्मा ,संतोष सिंह, भूमिका पटेल, उत्कर्ष भूषण, साक्षी पांडे,प्रार्थना, रूदांश गहरवार, तानिया सुरी,अमरेश आर्यन, सुमित श्रीवास्तव, अपूर्व वर्मा ,अखिलेश सिंह,भावनी सिंह, निशा गौर आदि कलाकार सम्मिलित हुए।