दिल्ली:
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में कांग्रेस ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की हाल की यात्रा के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर रवि और पीएम मोदी की हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है बहजाप के साथ प्रधानमंत्री पर भी हमला करते हुए कहा है कि जल्द ही ये हिस्ट्रीशीटर भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलकर पवित्र हो जायेगा। कर्नाटक की बीजेपी सरकार पहले ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी है। बीजेपी नेताओं और मंत्रियों पर ठेकेदारी में 40 फीसदी की कमीशन समेत कई आरोप लगे हैं और अब प्रधानमंत्री के साथ एक हिस्ट्रीशीटर की अभिवादन करते हुए फोटो सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए शर्मिंदगी का एक और सबब बन गई।

कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम मोदी और फाइटर रवि की फोटो शेयर बीजेपी पर हमला बोला। पार्टी ने कहा कि आपराधिक छवि वाले लोग भी बीजेपी की वाशिंग मशीन में जाकर धुल जाते हैं। पार्टी ने ट्वीट में लिखा, “पीएम मोदी जिसे प्रणाम कर रहे हैं, वो कर्नाटक का अव्वल दर्जे का ‘हिस्ट्रीशीटर’ है। नाम है- फाइटर रवि इस पर सट्टेबाज़ी, मनी लांड्रिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। फाइटर रवि बीजेपी के टिकट का दावेदार भी है। जल्द बीजेपी की वाशिंग मशीन में दाग धुल जाएंगे।“

गौरतलब है कि फाइटर रवि के नाम से जाने जाने वाले मल्लिकार्जुन पर कर्नाटक में कई केस दर्ज हैं। रवि को 2011 में बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उस पर सट्टा लगाने और जुआ खेलने के भी आरोप हैं। उसकी गतिविधियों के कारण, कर्नाटक पुलिस ने उसके खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए थे। कर्नाटक पुलिस को छापे के दौरान उसके पास से सट्टेबाजों की व्यक्तिगत जानकारी, एक मारुति स्विफ्ट, एक लैंड क्रूजर के साथ कथित रूप से 25 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक मॉडेम और दस सिम कार्ड के अलावा 20 लाख रुपये नकद और कई अवैध कागजात भी मिले थे।

फाइटर रवि को 2018 में भी गिरफ्तार किया गया था। कहा जाता है कि उसके कई बड़े नेताओं से अच्छे संबंध हैं इस वजह से वह पहले भी कई मामलों में गिरफ्तारी से बचता रहा है। उस पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप है। उस पर क्रिकेट में सट्टा लगाने के भी आरोप हैं। फाइटर रवि 2022 में बीजेपी में शामिल हो गया था। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उसे बीजेपी के टिकट का दावेदार भी माना जा रहा है।

कांग्रेस ने ठेकेदारी में कमीशन को लेकर भी बीजेपी पर लगातार हमलावर है। कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने भी 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। आरोप है कि ठेकेदारों को सरकार में शामिल अधिकारियों को 40 फीसदी कमीशन देने के लिए मजबूर किया जाता है। कांग्रेस ने कहा है कि भ्रष्टाचारी बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस खड़ी है!

हाल ही में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लोकायुक्त और अन्‍य अधिकारियों ने बीजेपी विधायक एम वीरु-पक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए हाल ही में गिरफ़्तार किया था। उसके घर से करीब 8 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे। बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष हैं, यह प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है। उनका बेटा बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार है।