इस्लामाबाद पुलिस हेलिकॉप्टर से इमरान खान को गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची
लाहौर:
पीटीआई के चेयरमैन का गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम एक बार फिर इमरान खान को गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस की टीम विशेष हेलीकॉप्टर से इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट लेकर लाहौर पहुंच गई है. इस्लामाबाद पुलिस टीम ने कहा है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है।
उधर, इमरान खान के नेतृत्व में पीटीआई की चुनावी रैली लाहौर के जमान पार्क से निकल चुकी है. इमरान खान अपने बुलेटप्रूफ वाहन में बैठकर रैली की अगुवाई कर रहे हैं. रैली में इमरान खान को गिरफ्तार करना इस्लामाबाद पुलिस के लिए काफी मुश्किल होगा।
गौरतलब हो कि महिला जज जेबा चौधरी को धमकी देने के मामले में इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने हाजिरी से छूट के इमरान खान के अनुरोध पर सुरक्षित फैसला सुनाते हुए इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कोर्ट ने इमरान खान की पेशी से छूट की याचिका खारिज कर दी और उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया। इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान खान की बरी याचिका पर बहस के लिए आगामी सुनवाई पर पक्षों को नोटिस भी जारी किया। कोर्ट ने आज इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो कुछ देर बाद सुनाया गया।