गिल का शतक, विराट नाबाद 59, भारत अभी 199 रन पीछे
अहमदाबाद टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. कोहली 59 रन और जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 128 रन की पारी खेली तो वहीं पुजारा ने 42 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन को 1-1 विकेट मिला है. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे हैं.
विराट कोहली भारत की सरजमीं पर टेस्ट में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 14 महीने बाद अर्धशतक बनाया। उनका आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। ऑस्ट्रेलिया ने 94 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली।
सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल ने अंतिम एकादश में केएल राहुल पर प्राथमिकता दिए जाने को सही साबित करते हुए 235 गेंदों पर 128 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है।
गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 74, चेतेश्वर पुजारा (121 गेंदों पर 42 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन और विराट कोहली (128 गेंदों पर नाबाद 59 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे।
कोहली के साथ दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा खड़े हैं जिन्होंने 54 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं। इन दोनों ने अब तक 20 से अधिक ओवरों में 44 रन जोड़े हैं। भारत ने पहले सत्र में 93 रन जोड़े लेकिन दूसरे सत्र में उसने केवल 59 रन बनाए क्योंकि गेंद पुरानी होने के साथ उस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो रहा है।
यही वजह है कि आस्ट्रेलिया ने 94 ओवर के बाद नई गेंद ली। भारत ने तीसरे सत्र में 101 रन बनाए लेकिन दिन के अंतिम घंटे में उसने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। गिल को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वह 70 रन के पार पहुंचने के बाद जरूर कुछ समय के लिए धीमे पड़ गए थे लेकिन जल्द ही वह अपने नैसर्गिक अंदाज में खेलने लग गए।
गिल ने चाय के विश्राम के बाद अपना चला सर्वश्रेष्ठ स्कोर (110 रन) को पीछे छोड़ा लेकिन इसके बाद वह पांव में ऐठन से भी परेशान रहे। ऐसे में लियोन की नीची रहती गेंद बैकफुट पर उनके पैड से टकराई और पगबाधा की अपील पर अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। गिल ने इसके बावजूद तीसरे अंपायर का सहारा लिया लेकिन उन्होंने भी पुजारा की तरह रिव्यू बर्बाद ही किया।