दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ये सबकुछ भाजपा द्वारा दिल्ली के काम रोकने के लिए किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे एक जमाने में इंदिरा जी ने अति कर दी थी वैसे ही अब मोदी जी ने अति कर दी है। जब अति हो जाती है तब प्रकृति अपना काम करती है। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में आप का हर नेता लोगों के घरों में जाकर भाजपा की असलियत बताएगा।

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बारे में केजरीवाल ने कहा, “सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य और मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया उसकी दुनिया कायल है। इन दोनों पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री ने केवल दिल्ली की जनता का काम रोकने के लिए इन दोनो को जेल में डाल दिया। शराब नीति तो बस एक बहाना है। इनका मकसद सरकार का काम रोकना है। मनीष सिसोदिया ने अच्छा काम किया इसलिए मोदी जी ने जेल भेजा।”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “आज अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भाजपा ज्वाइन कर लें तो वह कल ही छूट जाएंगे। सारे मुकदमें भी वापस हो जाएंगे। इनका मकसद आम आदमी पार्टी को रोकना है। लेकिन हमें रोकना नामुमकिन है। अगर एक आम आदमी की भाषा में कहा जाए तो मनीष सिसोदिया पर शराब वालों से पैसे खाने का आरोप है, लेकिन जांच एजेंसियों को उनके घर, बैंक, लॉकर, उनके रिश्तेदारों के घर कहीं से कुछ नहीं मिला। जब कुछ था ही नहीं तो मिलेगा कहां से।”