इंदौर में उल्टा पड़ गया दांव, टीम इंडिया 109 पर ढेर
कभी कभी शिकारी खुद भी अपने बिछाये हुए जाल में फंस जाता है, इंदौर टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद से तो ऐसा ही लग रहा है कि पिच को लेकर कोच राहुल द्रविड़ के दिए निर्देश शायद उन्हीं पर भारी न पड़ जांय। इंदौर की पिच ने नागपुर और दिल्ली के भी कान काट दिए. भारत ने टॉस जीता और सोचा पहले बल्लेबाज़ी कर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जाएगा लेकिन पिच ने और ऑस्ट्रेलियन स्पिनर्स ने सारी योजना पर पानी फेर दिया। टीम 109 रनों पर ढेर हो गयी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 156 राण बना लिए और उसके पास अभी 6 विकेट शेष हैं, उसे पहले ही दिन 47 रनों की बढ़त मिल चुकी है, यह तो जडेजा का शुक्र मनाना चाहिए जो उसने अकेले दम पर आज गिरे सभी चारों विकेट हासिल कर लिए वरना टीम इंडिया की हालत तो और भी खराब होती।
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए. शुभमन गिल ने 21 रन बनाए. दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैट कुन्हेनमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. साथ ही नाथन लायन को 3 और टॉड मर्फी को एक विकेट मिला.
टीम इंडिया को पहली पारी में जल्दी समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में 12 रनों पर गंवाया, मगर फिर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने 96 रनों की पार्टनरशिप करके मुश्किलें खड़ी कर दी थी.
यहां से लग रहा था कि कंगारू टीम अब बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है, लेकिन यहां से स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुई टीम इंडिया की वापसी कराई. पहला विकेट जडेजा ने ही लिया था. इसके बाद बाकी तीन विकेट भी जडेजा ने ही लपके. इस तरह पहले दिन चारों विकेट लेकर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिन का खेल खत्म होने तक 156 रनों पर रोक दिया.
इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में पहले दिन भारत पर 47 रनों की बढ़त बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं. अब दूसरे दिन यही दोनों खेल की शुरुआत करेंगे.