हिंद मेडिकल कालेज में पहली बार बच्चे की सफल इंडोस्कोपी
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी: हिंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में वृहस्पतिवार को बालरोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डा नीरज कुमार राव ने गोंडा निवासी तेरह वर्षीय युवराज सिंह के पेट का सफल इंडोस्कोपी किया। यह हिंद मेडिकल कालेज में बच्चों का एक पहला इंडोस्कोपी था जो पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान लीवर व पेट रोग के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर नीरज कुमार राव के साथ हिंद मेडिकल् कालेज के बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.उत्कर्ष बंसल,प्रो.जीके सिंह आदि भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि हिंद मेडिकल कालेज बाराबंकी के बालरोग विभाग के डाक्टरों ने बच्चों के पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डाक्टर नीरज कुमार राव के कुशल निर्देशन में 13वर्षीय युवराज का सफल इंडोस्कोपी किया गया जो गोंडा निवासी युवराज लगभग एक महीने पेट में तेज दर्द व उल्टी से परेशान थे जिनका इलाज गोंडा के विभिन्न अस्पतालों में हुआ लेकिन दर्द आराम नही हो रहा था तो डाक्टरों ने युवराज को लखनऊ में बच्चों के पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ से दिखाने के लिए रेफर कर दिया ।
युवराज बुधवार को बाराबंकी स्थित हिंद मेडिकल कालेज पहुचे और बालरोग विभाग में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने इंडोस्कोपी जांच कर बिमारी का पता करने की बात कही । हिंद मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग के पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डाक्टर नीरज राव के निर्देशन में डाक्टरों की टीम ने इंडोसकोपी किया जिसमें युवराज के आहारनली व पेट में छाले निकला जो कि अलसर का रूप है। डाक्टर नीरज ने बताया कि दो सप्ताह के दवा के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगा । हिंद मेडिकल कालेज में बच्चों का पहला इंडोस्कोपी सफलता पूर्वक करने के लिए चेयरपर्सन डा.रीचा मिश्रा व प्रधानाचार्य डा. सुधीर कुमार ने डाक्टर नीरज सहित पूरे बालरोग विभाग के डाक्टरों को बधाई दी है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में पेट व लीवर से संबंधित बिमारिया बहुत हो रही है और प्रदेश में इनके विशेषज्ञ डाक्टरों की बहुत कमी है। ऐसे हिंद मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग के बच्चो के लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ डा.नीरज कुमार राव ने हिंद मेडिकल कालेज में बच्चों का पहला सफल इंडोस्कोपी करके सबको गौरवान्वित कर दिया आने वाले समय में लखनऊ और आस पास के जिलों बाराबंकी ,फैजाबाद,बस्ती ,रायबरेली,उन्नाव आदि जिलों के गरीब बच्चों को पेट व लीवर से संबंधित बिमारियों का हिद मेडिकल कालेज में सफल इलाज होगा ।हिंद मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.एस एन एस यादव ने हिंद मेडिकल कालेज के बालोरोग विभाग के सभी डाक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ डाक्टर नीरज कुमार राव के आने बालरोग विभाग को बल मिला है।