निवेशकों को आज हुआ 96 हजार करोड़ रुपये का घाटा, अडानी के शेयर भी डूबे
भारतीय शेयर बाजार 20 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसक्स जहां 311 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 17,850 के नीचे आ गया। सबसे अधिक गिरावट ऑयल एंड गैस, एनर्जी, बैंकिंग और टेलीकम्युनिकेशन शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्ल और फाइनेंशियल शेयरों के इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.12 फीसदी और 0.17 फीसदी लुढ़कर बंद हुए। इस गिरावट भरे माहौल के बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 96 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ। अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों ने भी डुबकी लगाईं।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 311.03 अंक या 0.51% टूटकर 60,691.54 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 97.15 अंक या 0.54% लुढ़ककर 17,847.05 के स्तर पर बंद हुआ।
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 20 फरवरी को घटकर 265.90 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 फरवरी को 266.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 96 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 96 हजार करोड़ की गिरावट आई है।