अडानी ग्रुप की कंपनियों में लोअर सर्किट का दौर जारी है
अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम नहीं पा रहा है। इसकी दस लिस्टेड कंपनियों में से छह तो आज लोअर सर्किट पर बंद हुए हैं। वहीं तीन स्टॉक्स ग्रीन जोन में रहे और एक स्टॉक रेड जोन में। अडानी एंटरप्राइजेज को दिसंबर 2022 तिमाही में 820 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था जबकि दिसंबर 2021 तिमाही में इसे 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। नीचे अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों की स्थिति के बारे में बताया जा रहा है।
अडानी ग्रीन एनर्जी लगातार 10वें दिन टूटा है और 16 कारोबारी दिनों में तो सिर्फ एक ही दिन यह ग्रीन जोन में आया था। आज यह 5 फीसदी टूटकर 653.40 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ है।
अडानी विल्मर लगातार तीसरे दिन आज कमजोर हुआ है। वहीं इसके पहले लगातार तीन दिन इसने अपर सर्किट छुआ था। आज यह 5 फीसदी टूटकर 393.60 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ।
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी टूटकर 1077.55 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। लगातार चौथे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है।
अडानी पॉवर के शेयरों में पिछले 14 कारोबारी दिनों में सिर्फ एक दिन तेजी रही। आज लगातार चौथे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है। इसके शेयर 5 फीसदी टूटकर 148.30 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुए हैं।
अडानी टोटल गैस में लगातार 16वें कारोबारी दिन गिरावट रही। आज यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1135.60 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ।