जीवन मे आदमी को आदमी के काम आना चाहिये: आशुतोष मिश्र
फतेहपुर बाराबंकी:
जीवन मे आदमी को आदमी के काम आना चाहिये तभी मानव जीवन की सार्थकता है।जो व्यक्ति गुणवान होता है, और ईष्वरीय गुणों को अपनाता है उसके पास जाने से ऊर्जा और आषीर्वाद का अनुभव होता है।
यह विचार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आषुतोष मिश्र ने स्थानीय कोतवाली के निरीक्षण के दौरान सम्भ्रान्त नागरिकों की बैठक मे व्यक्त किये। उन्होने कहा कि गुणवान व्यक्ति अपराध करने से भय खाता है। निःस्वार्थ भाव से मिलजुलकर कार्य करने से व्यक्ति की गुणवत्ता बढती है और समाज मे आपसी भाईचारा और समरसता का भाव प्रबल होता है।जिसके चलतेअपराधों मे कमी आती है। उन्होने मोहल्ला,ग्राम स्तर पर सुरक्षा समितियों को गठित करते हुए एक्टिव किये जाने पर उन्होने बल दिया, उन्होने यहां की शान्ति समिति व कस्बे के भाईचारा नीति की सराहना की। इसके पश्चात् उन्होने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बैरिक, रजिस्टर नम्बर 8, आगन्तुक रजिस्टर के साथ मुकदमों की विवेचनाओं के सम्बन्ध में कोतवाल से जानकारी ली। वहीं उन्होने कोतवाली क्षेत्र के समस्त चैकीदारों से वार्ताकर उनको निर्देश दिये कि गांव मे होने वाली छोटे सी छोटी बात की जानकारी कोतवाली मे अवश्य दें।
डा0 समरसिंह के संचालन सीओ रघुवीरसिंह कोतवाल अनिलपाण्डेय एसएसआईसतीष सिंह,बार संघ अध्यक्ष हरनामसिंह वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,ओमप्रकाश यादव, मुजीब कासमी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा, मो0 वहीद, शाकिर बहलीमी, देशराज वर्मा, बलराज यादव, अजय पटेल आदि सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद थे।