लखनऊ: नदवतुल उलेमा के प्रिंसिपल सईद उर रहमान और इमाम ईदगाह खालिद रशीद
फिरंगीमहली के बाद आज शहर काजी लखनऊ इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली का
अखिलेश यादव की कयादत वाली गठबंधन को पूरा समर्थन दे दिया, कल देर रात
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व गवर्नर अज़ीज़ कुरैशी शहर काजी लखनऊ
इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली से मिलने उनके निवास गए और उसके बाद हुआ
समर्थन का एलान हुआ।

दो घंटे चली लम्बी मुलाक़ात में दोनों अफराद में मुल्क के सूरत ए हाल पर
खुसूसी बात चीत हुयी, जिसमे केंद्र सरकार द्वारा संविधान पर हमले के
परिपेक्ष में बात हुयी, केंद्र की हुकुमत के ज़रिये अकलियतो द्वारा कायम
की गयी यूनीवर्सिटी के अल्पसंख्यक किरदार ख़त्म करने, दलितों अल्पसंख्यक
के बजट में भारी कटौती, मुसलमानों पर गौरक्षाको द्वारा होने वाली हत्याओ
पर बात चीत हुयी, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व गवर्नर अज़ीज़
कुरैशी ने कहा फिरकापरस्ती के खिलाफ इस नयी जंग में हर एक को अपना अपना
किरदार अदा करना है, और कोई भी शख्स इस जंग में ग़ैर जानिबदार नहीं रह
सकता, और किसी एक की तरफदारी करने के लिए मजबूर है!
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व गवर्नर अज़ीज़ कुरैशी ने कहा की
आपको पता है की मुझे कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के गवर्नर होने का
मौक़ा मिला था और इस दौरान मैंने तकरीबन दस साल से लंबित मुहमम्द अली
जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर के बिल को जिसे पिछले दो गवर्नरो ने अपनी
मंज़ूरी से महरूम रखा था, उस बिल को मैंने मंज़ूर किया, लेकिन उसे मंज़ूर
करने से पहले मुझे डराया धमकाया गया की अगर मैंने इस बिल को मजूर किया तो
मुझे गवर्नर के ओहदे से बर्खास्त कर दिया जायेगा और यही हुआ लेकिन वोह इन
ताकतों के हाथो कमज़ोर नहीं हुए!

शहर काजी लखनऊ इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली ने कहा की फिरंगीमहल ने हमेशा
मुल्क की फिजा और माहौल ठीक रहे, कौमी एकता कही से भी कमज़ोर न पड़े और
हमेशा सेकुलर किरदार की ताकते मज़बूत हो यह उनकी भी ज़िम्मेदारी रही है,
शहर काजी लखनऊ इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली ने कहा की वोह चाहते है की
मुल्क को तोड़ने वाली ताकते और उनकी मदद करने वाली ताकते मज़बूत न हो,
पत्रकारों ने बात करते हुए बसपा प्रमुख मायावती के बारे में सवाल किया तो
जवाब में शहर काजी लखनऊ इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली ने भड़कते हुए कहा
की आज वोह मुसलमानों की हिमायत करने वाली बन रही है क्या मायावती गुजरात
में मुसलमानों के कातिल नरेन्द्र मोदी से हाथ मिलाने वाली मायावती क्या
मुसलमानों से माफ़ी मांगेंगी? क्या वोह बतायेंगी की उनके राज में फर्जी
आतंकवाद के मामले में मयावती ने पुलिस के ज़रिये कैसे अनगिनत मुस्लिम
नौजवानों की जिन्दगिया बर्बाद होने दी?

शहर काजी लखनऊ इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली ने कहा यह देश नौजवानों का है
और इसकी कयादत उन्हें ही करनी है, इसलिए उन्हें अखिलेश यादव और राहुल
गांधी आर विश्वास है की वोह समाजी इंसाफ, दलित पिछड़े व् मुसलमानों के
जायज़ सवालो के लिए आएंगे इसलिए युवाओ की ताक़त पर यकीन करते हुए वोह
मुसलमानों और आम अवाम से अपील करते है की अपना वोट बटने न दे और पूरी
ताक़त से अखिलेश की कयादत वाली गठबंधन को मज़बूत बनाये, शहर काजी लखनऊ
इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व
गवर्नर अज़ीज़ कुरैशी की हिम्मत और जवामर्दी से मुहमम्द अली जौहर
विश्विद्यालय के बिल को मंजूरी देने के बार में तबसरा करते हुए की उनकी
इस बहादुरी को आने वाली नसले हमेशा याद रखेंगी की उन्होने अपनी कौम के
लिए विश्विद्यालय को मजूरी दी और गवर्नरी के ओहदे को लात मार दी,
उन्होंने कहा की इससे पहले भी उनके दखल से सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव ने आयुर्वेदिक डॉक्टर और उर्दू मुअल्लिम मामले भी इमादारी से
एह्कमात जारी किये थे!

ज़ाहिर सी बात है शहर काजी लखनऊ इरफ़ान मिया फिरंगीमहली महली के समाजवादी
पार्टी को देश व् संविधान के हित में समर्थन देने के बाद उत्तर प्रदेश के
अल्प्संखयक समाज में एक हलचल मच गयी है जिससे गठबंधन को खासी मजबूती
मिलेंगी, उन्होंने अवाम को एक एक वोट अखिलेश यादव की कयादत वाले गठबंधन
के हक में डालने की अपील की है!