बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल, सच कभी छिपता नहीं चाहे जितनी कोशिश कर लो
जम्मू:
गुजरात दंगों पर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री पर देश और दुनिया में हलचल मचा रखी है, इस डॉक्यूमेंट्री का दूसरा पार्ट आज इंग्लैंड में रिलीज़ होने वाला है, फिलहाल पहले पार्ट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस डॉक्यूमेंट्री के लिंक को शेयर करने पर भी पाबन्दी सरकार द्वारा पाबन्दी लगा दी गयी है , वहीँ आज इस डॉक्यूमेंट्री पर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि आप सच को चाहे जितना भी छिपा लो वो सामने आकर ही रहता है.
बता दें कि इंडिया- द मोदी क्वेस्चन नाम की इस डाक्यूमेंट्री का पहला हिस्सा जारी हो चुका है जिसमें 2002 के दंगों के लिए तत्कालीन गुजरात सरकार को जिम्मेदार बताया गया है वहीँ दूसरा भाग इंग्लैंड में स्थानीय समयानुसार आज रात 9 बजे जारी होने वाला है। इसी डाक्यूमेंट्री के बारे में जम्मू में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “आप हमारे शास्त्रों को पढ़ें, भगवद गीता को पढ़ें या उपनिषदों को पढ़ें, उसमें आप देखेंगे, उसमें लिखा है कि सत्य छुपाया नहीं जा सकता। सच्चाई हमेशा सामने आती है।आप प्रतिबंध लगा सकते हैं, आप प्रेस को दबा सकते हैं, आप संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं, आप सीबीआई, ईडी सभी चीजों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन, सच तो सच है। सत्य चमकता है। बाहर निकलने की उसकी आदत है। इसलिए कितना भी प्रतिबंध, दमन और डराने की कोशिश की जाए, सच को सामने आने से नहीं रोक सकते।”
ध्यान रहे कि राहुल गांधी लगातार बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर रहे हैं। पिछले सप्ताह सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार ने बीबीसी की डाक्यूमेंट्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लॉक कर दिया है साथ ही इस डाक्यूमेंट्री के बारे में बात करने वाले ट्वीट्स को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया है। विपक्षी नेताओं समेत तमाम लोगों ने इस कदम को सेंसरशिप करार दिया था। इस डाक्यूमेंट्री के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इससे दूसरे देशों के साथ भारत के रिश्ते प्रभावित होंगे। उधर इस डाक्यूमेंट्री के प्रसारित होने के बाद से ही बीजेपी नेता यह कहकर इसका विरोध कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस विषय में अपना निर्णय सुना चुका है।