टीम इंडिया की न्यूज़ीलैण्ड पर आसान जीत, ODI सीरीज़ पर कब्ज़ा
स्पोर्ट्स डेस्क
रायपुर में शनिवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को बड़ी आसानी से 8 विकेट से हराकर शृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने 2 विकेट गवांकर 109 रन के टारगेट को 20.1 ओवर में आसानी से हासिल किया.
कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 51 रन का अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए मिचेल सेंटनर और हेनरी शिपले ने एक-एक विकेट निकाले. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है.
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड पर दबाव डालने का काम किया. जिसकी वजह से कीवी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. बॉलर्स के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 36 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स उनके टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
इससे पहले, टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रनों की करीबी जीत दर्ज की थी. बता दें कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा था.