दिल्ली:
प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से हटाएगी. ख़बरों के अनुसार कंपनी ने तंगहाल स्थिति को इस छंटनी की वजह बताया है. कंपनी की ओर से बुधवार को कहा गया कि वित्‍त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अंत तक यह 10 हजार जॉब में कटौती करेगी.

इसे अमेरिकी टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में छंटनी में आ रही तेजी आ का संकेत माना जा सकता है क्योंकि कंपनियां, आर्थिक मंदी के दौर का सामना कर रही है. बता दें, माइक्रोसाफ्ट ने पिछले वर्ष जुलाई में कहा था कि कुछ छोटी नौकरियों को खत्‍म कर दिया गया है जबकि न्‍यूज साइट Axios ने अक्‍टूबर में खबर दी थी कि कंपनी ने विभिन्‍न डिवीजंस में करीब एक हजार कर्मचारियों की छंटनी की है.