कांग्रेस सांसद की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मौत
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब में आज राहुल गाँधी के साथ चल रहे कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने पर निधन हो गया. फिल्लौर में संतोख सिंह आज यात्रा से जुड़े थे और राहुल के साथ ही चल रहे थे तभी अचानक बेहोश हो गए, उन्हें फ़ौरन फगवाड़ा के अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. राहुल गाँधी यात्रा को बीच में रोककर संतोख सिंह को देखने अस्पताल पहुंचे। बता दें कि लोहिणी की वजह से कल यात्रा को विराम दिया गया था. एक दिन के विराम के बाद यात्रा आज से शुरुआत हुई.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
बताया जा रहा कि यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. यात्रा आज सुबह 7 बजे लुधियाना के लोडोवाल से शुरू हुई और यात्रा का रात्रि विश्राम कपूरथला में कोनिका रिसोर्ट के पास मेहत गांव में था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस सांसद के निधन पर अपने ट्वीट में दुःख जताते हुए लिखा कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चौधरी संतोख सिंह की मौत को पार्टी और संगठन के लिए एक बड़ा झटका बताया।
यात्रा में बदलाव की बात
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में बताया कि जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उन्होंने कार्यक्रम में कुछ बदलाव की बात भी कही. वहीँ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दुख जताते हुए कहा कि सदन में उन्होंने हमेशा अनुशासन से अपनी बात रखी, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. कांग्रेस सांसद का अंतिम संस्कार उनके गांव में कल किया जाएगा।