हल्द्वानी जाकर बेघर किये गए हज़ारों लोगों का सपा नेताओं ने जाना हाल
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल की हल्द्वानी तहसील में अतिक्रमण के नाम पर 50 हजार लोगों को बेघर किये जाने की घटना की जानकारी ली। परेशान हाल लोगों ने अपना दुःख दर्द सुनाया। उन्होंने कहा कि वे लोग तीन पीढ़ियों से बसे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव उनके साथ हैं। भाजपा का इस मामले में अमानवीय एवं संवेदनशून्य व्यवहार है। तमाम गरीब लोगों को उजाड़ने से पहले उनकी उचित आवास व्यवस्था तक नहीं की गई। आखिर बेघर गरीब कहां जायेंगे?
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री एस0टी0 हसन सांसद, अताउर रहमान विधायक/पूर्व मंत्री, वीरपाल सिंह पूर्व सांसद, अब्दुल मतीन सिद्दीकी प्रभारी उत्तराखण्ड प्रदेश, सोएब अहमद सिद्दीकी प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी, सुरेश परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश, कुलदीप सिंह भुल्लर प्रदेश प्रभारी पंजाब, चंड़ीगढ, एस.के. राय प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश, अरशद खान पूर्व विधायक पूरनपुर, सुल्तान बेग पूर्व विधायक शामिल रहे।