कांग्रेस में शामिल होंगे कुंवर सिंह निषाद
भाजपा के तेजतर्रार आंदोलनकारी युवा नेता रहे कुंवर सिंह निषाद अब कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी युवा नेता कुंवर सिंह निषाद को पार्टी जॉइन कराने के लिए स्वंम मथुरा जा रहे हैं
कुंवर सिंह निषाद भाजपा के युवा संगठन भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं इससे पूर्व निषाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस में अनेकों पदों पर रहे हैं, भाजपा नेता सुनील बंसल से लंबे टकराव के बाद कुंवर सिंह निषाद ने सन 2021 में भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर, भाजपा सरकार के खिलाफ ही निषाद कश्यप समाज को सामाजिक न्याय और आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश भर में पैदल मार्च निकाल दिया था बनारस में उनकी पैदल यात्रा पर पुलिस के द्वारा बर्बर लाठीचार्ज हुआ था जिसमें कुंवर सिंह निषाद को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के एम्स में उनका इलाज कराया था तभी से निषाद कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में बने हुए थे।
वर्ष 2014 में गोकुल बैराज के पीड़ित किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर कुंवर निषाद मथुरा में एक बड़ा किसान आंदोलन कर चुके हैं जिसमें भयंकर आगजनी और खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें सैकड़ों किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए थे बवाल के दौरान निषाद भी गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें 6 माह जेल काटनी पड़ी थी, हालांकि लंबी लड़ाई के बाद किसानों को एक हजार करोड़ से अधिक राशि का मुआवजा मिला था।
नगर निगम चुनाव बहुत नजदीक है निषाद के कांग्रेस में जाने से भाजपा पर इसका उल्टा असर पड़ सकता है क्योंकि कुंवर निषाद की उत्तर प्रदेश में अपने समाज के युवाओं में बहुत मजबूत पकड़ मानी जाती है, कांग्रेस सूत्रों के हवाले से यह समाचार मिला है कि कांग्रेस पार्टी कुंवर सिंह निषाद की पत्नी को मथुरा महापौर पद हेतु कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार घोषित कर सकती है मथुरा वृंदावन नगर निगम महापौर सीट पिछड़ा वर्ग महिला कोटे में आरक्षित है।