• डीएम व एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर, समुचित इलाज के कड़े निर्देश

रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता, बहराइच

बहराइच
तराई में ठण्ड बढ़ते ही कोहरे के चलते हादसो का दौर शुरू हो गया है। बुधवार की तड़के बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर जरवलरोड थाना अन्तर्गत ग्राम तपेसिपाह में पानी टंकी के पास जयपुर से बहराइच से आ रही रोडवेज बस की लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक से जोरदार भिड़न्त हो गई। भोर पहर व कोहरे के बीच हादसे के समय बस मे सवार अधिकांश यात्री झपकी में थे। हादसे में करीब आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई जबकि करीब डेढ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मृतकों में कुछ नेपाली लोग भी लोग शामिल हैं। वही घायलों को उपचार के लिए सीएससी मुस्तफाबाद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम व सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर और घायलो के समुचित उपचार के कड़े निर्देश दिये।

प्राप्त सूचना के अनुसार ईदगाह डिपो की रोडवेज बस नं0-यूपी-85, ए.एच.-9044 सवारियो को लेकर बहराइच की ओर आ रही थी। तभी बुधवार की तड़के घने कोहरे के चलते बहराइच-लखनऊ हाईवे स्थित घाघरा घाट स्टेशन के समीप लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक नं0-यूपी-21, बी.एन.-6042 से जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई। मृतको में अजीत विश्वास (27) निवासी ग्राम थाना वतार जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल व विपिन कुमार शुक्ल ( 21) निवासी मरौचा ढोकरी थाना बौंडी बहराइच की पहचान हो सकी। जबकि अन्य की पहचान कराने का प्रयास जारी है।

जबकि घायलो मे शिवा पुत्र अज्ञात उम्र 32 वर्ष दृनेपाल, ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष नि0 सरडीहा थाना दरगाह शरीफ बहराइच, कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप उम्र 25 वर्ष नि0 दहसरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, दुर्गा पुत्र अमला उम्र 32 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल, प्रेम पुत्र रतन सिंह उम्र 48 वर्ष नि0 नेपाल (असम), विशाल पुत्र मदन उम्र 21 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल, शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई उम्र 38 वर्ष नि0 दैलेख देवलखाडा नेपाल, अबरार पुत्र मो0 शफीक उम्र 14 वर्ष नि0 मकराना, छेपली पुत्र शौकत अली उम्र 25 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान, राम प्रकाश हरिश्चन्द्र उम्र 39 वर्ष नि0 चहलारी घाट थाना थानगांव सीतापुर, धनीराम पुत्र गोकुल राम उम्र 45 वर्ष अच्छन थाना कोमल बाजार नेपाल, करिश्मा पाण्डेय पुत्री शिवकान्त उम्र 32 वर्ष नि0 रनिया कानपुर देहात, संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर उम्र 26 वर्ष नि0 इटावा आदि का उपचार जारी है।