FIFA WC: मराकश (मोरोक्को) ने किया बड़ा अपसेट, बेल्जियम को चटाई धूल
स्पोर्ट्स डेस्क
सऊदी अरब, जापान के बाद अब मराकश (मोरोक्को) ने एक बड़ा अपसेट करते हुए फीफा रैंकिग में दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम को हराकर सनसनी फैला दी.बता दें कि फीफा रैंकिंग में मराकश 22वे नंबर है.
अल थुमामा स्टेडियम में हुए मुकाबले में मराकश (मोरोक्को) ने दूसरे हाफ में दो बेहतरीन गोल के दम पर बेल्जियम को 2-0 से हराते हुए इस विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की.
बेल्जियम को टूर्नामेंट की शुरुआत से ही संघर्ष करना पड़ा था. ग्रुप एफ में कनाडा के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उसे हांफते-हांफते 1-0 से जीत मिली थी. पहले हाफ में ही मराकश (मोरोक्को) ने कई बार गोल का दरवाजा खटखटाया और आखिरी मिनटों में उसे सफलता भी मिल गई थी, जब हाकिम जियेच ने फ्री किक पर सीधा गोल कर दिया था, लेकिन रिप्ले देखने के बाद रेफरी ने इसे ऑफ साइड करार दिया. ऐसे में स्कोर 0-0 से बराबर रहा.
दूसरे हाफ में बेल्जियम ने कुछ कोशिशें की लेकिन उनमें वो दम नजर नहीं आया, जो मराकश (मोरोक्को) के गोल को भेद सके. इसके उलट मराकश (मोरोक्को) लगातार हमलावर नजर आई. उसके स्टार विंगर हाकिम जियच खास तौर पर लेफ्ट विंग पर मुसीबतें पैदा करते रहे. फिर 73वें मिनट में आया जादूई पल. मराकश (मोरोक्को) को गोल के दाईं ओर की कॉर्नर के पास एक फ्रीकिक मिली, जिसपर अब्देलहमीद साबिरी ने दाएं पैर से सीधे गोल की ओर शॉट जमाया और कोर्टुआ उसे रोकने में नाकाम रहे. मराकश (मोरोक्को) ने 1-0 की बढ़त लेकर बेल्जियम की मुश्किलें बढ़ा दीं.
92वें मिनट में मराकश (मोरोक्को) ने एक काउंटर अटैक पर मूव बनाया और इसमें बड़ी भूमिका निभाई जियेच ने. बॉक्स के बाईं ओर जियेच ने बेल्जियम के डिफेंडर को छकाया और गोल के पास खड़े जकारिया अबूखलाल को पास किया, जिन्होंने जोरदार शॉट पर गेंद को गोल में दाग दिया.