MCD चुनाव: पाकिस्तान, इमरान, रुस, यूक्रेन के नाम पर वोट मांग रहे हैं भाजपा नेता
नई दिल्ली :
भाजपा नेता MCD चुनाव में पाकिस्तान, इमरान खान, रुस-यूक्रेन युद्ध का भी नाम लेकर लोगों से वोट मांग रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब सवाल पूछा गया कि MCD पर तो 15 साल से बीजेपी काबिज़ है तो अपने कामों को क्यों वोट नहीं मांग रही है? तो ऐसे सवालों से गिरिराज सिंह बगलें झांकते नज़र आये.
दरअसल बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह एमसीडी चुनाव में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मोदी ने डंके की चोट पर रुस और यूक्रेन को कहा कि हमारे बच्चे वहां से निकलना चाहते हैं, आप सीजफायर करें, वो पचास हजार बच्चे तिरंगा लेकर निकले थे या नहीं, लेकिन उस वक्त इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे उनके स्टूडेंट गालियां दे रहे थे वो भी भारत का झंडे के साथ निकले देखा था या नहीं.
कुंवर सिंह नगर के नुक्कड़ सभा में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने अपने 20 मिनट के भाषण में इमरान खान का जिक्र किया और केजरीवाल सरकार को घेरते हुए उन्होंने मस्जिद के इमाम को तनख्वाह और मंदिर- गुरुद्वारे के पुजारियों को अनदेखा करने का आरोप भी जड़ दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मस्जिद के इमामों को तनख्वाह दे रहे हैं और मंदिर-गुरुद्वारे के पुजारियों ने क्या गलती की है, उन्हें वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है.
भाषण में इमरान खान का जिक्र और मदरसों की बात करने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारी चीजें बोल रहा हूं. उनसे जब पूछा गया कि बीजेपी 15 साल निगम में रही तो उसके काम क्यों नहीं गिनवा रहे हैं तो सवाल का जवाब देने के बजाय उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि चलो.