कन्नौज से अखिलेश लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कन्नौज में जब उनसे सवाल किया गया कि आपने डिंपल यादव को हमसे क्यों छीन लिया? तो अखिलेश यादव ने कहा कि अब वह खुद कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश ने यह भी कहा कि अभी वे खाली बैठे हैं और राजनेता हैं तो क्या करेंगे, चुनाव ही तो लड़ेंगे.
अखिलेश यादव का यह जवाब महज यूं ही दिया हुआ नहीं है. कन्नौज अखिलेश यादव के सबसे ज्यादा करीब रहा है और कन्नौज से डिंपल की हार अखिलेश यादव आज तक नहीं भूल पाए हैं. अखिलेश यादव ने अब कन्नौज में खुद बीजेपी से भिड़ने का ऐलान किया है.
अभी तक इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव ने विधानसभा का चुनाव इसलिए लड़ा, ताकि वे उत्तर प्रदेश में सदन के भीतर बीजेपी सरकार और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने विपक्ष का चेहरा बनकर खड़े दिखाई दें और सरकार को घेरते रहें. लेकिन आज जिस तरीके से अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि वह 2024 का चुनाव लड़ेंगे और वह भी कन्नौज से. तो यह साफ हो गया कि अखिलेश यादव की रुचि राष्ट्रीय राजनीति में अभी भी प्रदेश की राजनीति से कहीं ज्यादा है.