पोलार्ड ने IPL से लिया संन्यास
स्पोर्ट्स डेस्क
वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर काइरन पोलार्ड ने IPL से संन्यास ले लिया है. ये खबर IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से ठीक पहले आई है. पोलार्ड के IPL में नहीं खेलने के संकेत तो इस लीग के पिछले सीजन में ही मिल गए थे. लेकिन अब उनके संन्यास की खबर पर आधिकारिक मुहर लगने के बाद ये साफ हो गया है कि वो IPL 2023 में खेलते नहीं दिखेंगे.उनकी नई भूमिका कोच की होगी. IPL 2023 में वो मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की भूमिका में दिखेंगे. वो फ्रेंचाइजी के उभरते बल्लेबाजों को मुकाबलों के लिए तैयार करेंगे.
पोलार्ड के पास IPL का तो अनुभव है ही. इसके अलावा वो दुनिया भर की लीग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. ये अनुभव अब मुंबई इंडियंस के काम आने वाला है और हो सकता है कि उसे IPL का छठा खिताब भी जिताता दिखे. काइरन पोलार्ड बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से पिछले 13 साल से जुड़े थे. लेकिन एक दशक से ज्यादा चला ये नाता अब नए पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस दौरान पोलार्ड ने IPL में 189 मैच खेले, जिसकी 171 पारियों में उन्होंने 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं. पोलार्ड ने IPL में सिर्फ 16 अर्धशतक जड़े हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए पोलार्ड की भूमिका एक ऑलराउंडर की थी. बल्ले के अलावा उन्होंने गेंद से भी अपना दम दिखाया है. ऐसा करते हुए उन्होंने कई मैच अपने दम पर मुंबई को जिताए हैं. IPL में 189 मैच खेलकर पोलार्ड ने 69 विकेट मुंबई इंडियंस के लिए झटके हैं. इस दौरान 44 रन देकर 4 विकेट लेना उनका गेंद से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा.